सक्ती - डॉ चरणदास महंत कोई बड़े नेता नही है , वे जब भी सक्ती आते है सिर्फ,,,
सक्ती , 29-08-2023 6:44:57 AM
सक्ती 29 अगस्त 2023 - सक्ती जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने पहुंचे असम के विधायक रूप ज्योति कुर्मी ने 28 अगस्त को जिला भाजपा कार्यालय सक्ती में क्षेत्र के पत्रकार साथियों के साथ दोपहर का भोजन किया।
भोजन पर पहुंचे पत्रकारो से चर्चा करते हुए असम के विधायक रूप ज्योति कुर्मी ने कहा की सक्ती विधायक डॉ चरण दास महंत कोई बड़े नेता नहीं है, वे केवल छोटे नेता हैं ,,, बड़े नेता तो बहुत लोगों से मिलते हैं लेकिन महंत जी जब भी सक्ती आते है तो सिर्फ चार - पांच लोगों से ही मिलते हैं फिर वे बड़े नेता कैसे हुए।
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत किसी की भी हो लेकिन रूप कुर्मी के इस बयान के बाद महंत समर्थकों का ब्लडप्रेशर जरूर हाई हो जाएगा।


















