छत्तीसगढ़ - इंस्टाग्राम रील्स बनाने आई 22 साल की युवती से हॉटल में रेप
बिलासपुर , 23-08-2023 11:09:59 PM
बिलासपुर 23 अगस्त 2023 - सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के लिए बिलासपुर आई रायगढ़ की युवती से उसके दोस्त ने होटल के कमरे में रेप किया। तोरवा पुलिस में रायगढ़ से मिली डायरी के आधार पर अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित 22 वर्षीय युवती सोशल मीडिया पर सक्रिय है और शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाकर पोस्ट करती है। बीते 10 अगस्त को वह अपने दोस्त लंबोदर महंत (24 वर्ष) के साथ ट्रेन से बिलासपुर आई थी। यहां पर दोनों ने रेलवे स्टेशन पर वीडियो शूट की। इसके बाद आरोपी युवक उसे खाना खिलाने के बहाने एक होटल ले गया।
वहां पर उसने एक कमरा भी बुक करा लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उसने होटल के कमरे में रेप किया। वापस लौटने पर युवती ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने रायगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। रायगढ़ पुलिस ने शून्य में अपराध कायम कर तोरवा थाने में डायरी भेजी थी जिस पर तोरवा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है।


















