किराए के मकान में नाबालिग के साथ गैंगरेप , चार आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
मध्य प्रदेश , 22-08-2023 3:22:53 AM
उज्जैन 21 अगस्त 2023 - नाबालिग के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात चार दिन पुरानी है, शिकायत दो दिन बाद दर्ज कराई। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को परिचित सुभाष पुत्र जगदीश निवासी आकासोदा बहला फुसलाकर अपने साथ 16 अगस्त को नीलगंगा थाना क्षेत्र के लोटि स्कूल के समीप किराए से रहने वाले दोस्त शुभम के मकान पर ले गया था। यहां शुभम का भाई और एक अन्य युवक भी था।
किशोरी ने तीन युवकों को देख सुभाष से वापस चलने को कहा। लेकिन सुभाष ने उसे डराया धमकाया और चारों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। चारों ने उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।
नाबालिग ने दो दिन बाद स्वजन को घटना बताई जिसके बाद स्वजन नाबालिग को लेकर नीलगंगा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुभाष, शुभम और तुषार व एक अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।


















