सक्ती SP ने बदले 05 थाने के प्रभारी , राजेश गए मालखरौदा तो कमल को अड़भार का प्रभार
सक्ती , 16-08-2023 11:28:57 PM
सक्ती 16 अगस्त 2023 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए सक्ती पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने पाँच थानों के प्रभारी बदले है।
बुधवार दोपहर जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक गगन बाजपई को बाराद्वार थाना प्रभारी , पुलिस लाईन से ही निरीक्षक विवेक शर्मा को सक्ती थाना प्रभारी , राजेश चंद्रवंशी को बाराद्वार से मालखरौदा थाना प्रभारी , कृष्ण चंद मोहिले को मालखरौदा से हसौद थाना प्रभारी , उप निरीक्षक कमल मैरिषा को हसौद से अड़भार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
देखे आदेश की कॉपी :-


















