छत्तीसगढ़ में ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश , सट्टा खिलाने वाले समान जप्त ,,
दुर्ग , 26-08-2020 7:00:27 PM


दुर्ग 26 अगस्त 2020 - सट्टा-पट्टी लिखने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला कर 05 सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
दुर्ग पुलिस की टीम ने स्मृति नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सट्टा-पट्टी लिखने वालों के ठिकानों में दबिश दी गई। इस दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, एल इ डी टीवी, केलकुलेटर, पेन ड्राइव ,नगदी रकम 9030 रुपए जप्त कुल कीमती 01 लाख रुपए बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि भिलाई में रहकर सट्टेबाज नागपुर में भी काम करते थे ।