आरक्षक की करतूत , महिला कॉस्टेबल का रेप कर बनाया VIDEO , फिर ब्लैकमेल कर की यह डिमांड
नई दिल्ली , 29-07-2023 10:51:08 PM
नई दिल्ली 29 जुलाई 2023 - दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे 30 हजार रुपये वसूल लिए। आदर्श नगर थाने पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल हरीश को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पुलिसकर्मी हरियाणा की रहने वाली है। वर्ष 2022 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुईं थीं। फिलहाल यूनिट में तैनात होने की वजह से वह अपनी बैच की सहकर्मियों के साथ बैरक में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उसकी सहेली की जान पहचान ट्रैफिक पुलिसकर्मी हरीश से हुई थी। आरोपी वर्दी आदि सिलवाने के बहाने अक्सर पुलिस लाइन में मिलने के लिए आता था। नजदीकी बढ़ाने के लिए आरोपी ने खुद को दूर का रिश्तेदार बताया था।
पीड़िता ने बताया कि 09 अप्रैल को हरीश महिपालपुर होटल में ले गया। खाना खाते समय आरोपी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह किसान परिवार से है, बदनामी होने का डर था। इसके अलावा गांव की लड़कियों को लोग बाहर भेजने से कतराते हैं, इसलिए उसने हरीश से बात करना छोड़ दिया। आरोपी ने वीडियो एक सहकर्मी को भेज दिया। उसने वीडियो डिलीट कराने के लिए आदर्श नगर स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने होटल में दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।
घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने एक सहकर्मी को MMS भेज दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हरीश 30 हजार रुपये भी वसूल चुका है। बार-बार मैसेज कर दोबारा मिलने के लिए बुला रहा था। सहकर्मियों के हिम्मत बंधाने पर पीड़िता ने आदर्श नगर थाने में MMS और धमकी भरे चैट जांच अधिकारी को सौंप दिए। पुलिस ने आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 2012 बैच का सिपाही है और ट्रैफिक विभाग में तैनात है।

















