छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला , हादसे में महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत
बेमेतरा , 14-07-2023 10:27:29 PM
बेमेतरा 14 जुलाई 2023 - बेमेतरा में तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. बेमेतरा के ग्राम खर्रा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला और बच्चे की मौके पर मौत हुई है. दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. सभी एक ही परिवार के ग्राम भिभौरी के रहने वाले हैं।



















