छत्तीसगढ़ के होटल और बार मे जल्द छलकेंगे जाम , नई आबकारी नीति में मिल सकती है कई बड़ी छूट ,,
छत्तीसगढ़ , 21-08-2020 6:43:25 PM
रायपुर 21 अगस्त 2020 - दिल्ली में 5 महीने बाद सरकार ने होटलों और क्लब में शराब बेचने की अनुमति देने का फैसला कर लिया है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए आबकारी विभाग को गाइडलाइन बनाने का निर्देश भी दे दिया है. अब बारी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने भी शराब प्रेमियों को छूट देने खाका खींच लिया है. जानकारी के अनुसार इसी हफ्ते शराब के शौकीनों को बड़ी छूट दे दी जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक प्रक्रिया के शुरू होने के बाद देश के कई राज्यों में शराब बिक्री की अनुमति दे दी गई है.
उधर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी में होटल और बार में शराब बिक्री संबंधी आदेश जारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का ध्यान रखे जाने की ताकीद भी की. सिसोदिया ने कहा कि गाइडलाइंस के तहत दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए रेस्टोरेंट्स संचालन की अनुमति दी गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में तय किए गए निर्देशों के तहत सरकार ने होटल खोलने की भी अनुमति दे दी है. हालांकि कोरोना लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत बार खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है।
सोर्स - हरिभूमि



















