चाम्पा में हुआ कोरोना ब्लास्ट , इन तीन वार्डो से मिले इतने से मिले इतने संक्रमित ,
जांजगीर चाम्पा , 20-08-2020 11:02:03 PM
चाम्पा 20 अगस्त 2020 - गुरुवार को चाम्पा में कोरोना ने जबरजस्त वॉर किया है।
सिर्फ गुरुवार को ही चाम्पा को कोरोना ने 22 नए संक्रमित उपहार स्वरूप दिया है।
गुरुवार को मिले नए संक्रमितों में वार्ड क्रमांक 27 से 14 , वार्ड क्रमांक 09 से 07 और वार्ड क्रमांक 20 भाटिया कालोनी से 01
आज मिले नए संक्रमितों में सबसे बड़ी बात यह है चाम्पा के सबसे ज्यादा ब्यस्तम और भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार के राजश्री वस्त्रालय का एक कर्मचारी की रिपोर्ट कॅरोना पजेटिव मिली है ।
चिंता वाली बात यह है की अगर राजश्री वस्त्रालय के कर्मचारी के संपर्क में ना जाने कितने लोग आए होंगे जिसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना स्वास्थ्य विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नही होगी।


















