प्रदेश में हुआ कोरोना ब्लास्ट , राजधानी बना हॉट स्पॉट , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 20-08-2020 2:40:58 AM
रायपुर 19 अगस्त 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 291, दुर्ग से 77, बिलासपुर से 49, रायगढ़ से 41, सुकमा से 27, बलौदाबाजार से 25, कोरिया से 24, राजनांदगांव व गरियाबंद से 18-18, नारायणपुर से 12, कोण्डागांव व बीजापुर से 09-09, बस्तर, दंतेवाड़ा व कांकेर से 07-07, सूरजपुर व जशपुर से 05-05, महासमुंद, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 04-04, बालोद, धमतरी, सरगुजा व बलरामपुर से 02-02, कबीरधाम से 01 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं 338 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। बता दें कि अब प्रदेश में 6139 मरीज सक्रीय है.


















