देर रात कोरोना के और नए मरीजो की हुई पहचान , जिले वार संख्या जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ,
छत्तीसगढ़ , 19-08-2020 3:07:34 PM
रायपुर 19 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ मे काेरोना संक्रमितों की संख्या साेलह हजार से पार हो गया है , देर रात 107 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। जिससमें से रायपुर से 62, कांकेर से 13, राजनांदगांव से 10, रायगढ से 11, धमतरी, कोरिया से 05-05, गरियाबंद से 01, तथा यह बतादें कि मंगलवार देर रात 107 नए कोरोना मरीजो की पहचान की गई थी। इसके साथ अब बढकर कोरोना मरीजों की संख्या 808 के करीब पहुँच गया है अब छत्तीसगढ मे कुल मरीजों की संख्या 16833 तथा अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5828 वही आज 249 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गये।



















