छत्तीसगढ़ के इस जिले में कहर बन कर टूट रही है आकाशिय बिजली , 03 दिनों में हुई 05 लोगो की मौत
बलरामपुर , 26-06-2023 8:18:37 PM
बलरामपुर 26 जून 2023 - बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली मौत की बिजली साबित हो रही है। 3 दिनों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है वही एक पेड़ भी जल गया है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है वहीं जिला प्रशासन की टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जिले के वाड्रफनगर , हरिगवांन, शारदा पुर एवं कुसमी क्षेत्र में अकाशीय बिजली से ज्यादा नुकसान हुआ है। हरिगवां में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत एक ही दिन में हुई है। उसके अलावा बसंतपुर में कुसमी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शारदा पुर में आकाशीय बिजली गांव के बीच में ही स्थित एक पेड़ में गिरी और पूरा पेड़ देखते ही देखते धू-धू कर जल गया।
आकाशीय बिजली की सारी शक्ति को पेड़ ने अपने ऊपर ही झेल लिया। इससे गांव में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन जलते हुए पेड़ का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है और अब यह वायरल भी हो रहा है।



















