सक्ती - बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश , चार आरोपियों से चोरी की 10 बाईक बरामद
सक्ती , 25-06-2023 11:23:57 PM
सक्ती 25 जून 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 24 जून 2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग अडभार बस स्टैण्ड के पास चोरी के मोटर सायकल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहें हैं सूचना पर आरोपीयो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर आसपास के क्षेत्र में 10 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपी सूरज यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी राताखार कोरबा , विजय दास महंत पिता मानदास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी बोडसरा धाना जैजैपुर , अविनाश लहरे पिता पन्ना लाल लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी तुषार थाना जैजैपुर , आशीष जाटवर पिता श्याम लाल जाटवर उम्र 21 वर्ष निवासी हरदीडीह थाना जैजैपुर से 10 अलग-अलग कंपनीयों की बाईक को जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड भेज दिया गया है।



















