छत्तीसगढ़ - दो बाईक में जबरजस्त टक्कर , हादसे में एक कि मौत और चार गंभीर
कोरबा , 25-06-2023 10:26:16 PM
कोरबा 25 जून 2023 - कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया है।
बता दें कि, पूरी घटना बालको थाना अंतर्गत अजगर बहार के पास घटी है. हादसा उस वक्त हुआ जब 28 वर्षीय युवक दर्री जेलगांव निवासी बाइक में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम से घर लौट रहा था. उसी दौरान सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 28 वर्षीय रामायण मंझवार की मौत हो गई. वहीं मृतक की 2 बहनें , एक 5 साल की बच्ची सहित 4 लोगों को गंभीर चोटें आई है।
घटना के बाद तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

















