प्रदेश में देर रात और मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित , अब कुल संख्या हुई ,,
छत्तीसगढ़ , 17-08-2020 5:28:27 AM


रायपुर 16 अगस्त 2020 - प्रदेश में रविवार को कोरोना ने अब तक के सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है , रविवार की रात 11 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में 150 नए संक्रमितों की पहचान की गई है जिसमे राजनांदगांव से 42 , दुर्ग से 41 , बालोद से 33 , रायपुर से 16 , कवर्धा से 06 , सुकमा 05 , महासमुंद से 05 और रायगढ़ से 02 मरीज शामिल है।
इससे पहले रात 08.15 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में 426 संक्रमितों की पुष्टि की गई थी जिसमे जिला रायपुर से 230 , दुर्ग से 57, बिलासपुर से 42 , रायगढ़ से 34 , सरगुजा से 16 , जशपुर से 11 , राजनांदगांव से 09 , दंतेवाड़ा से 05 , बालोद से 03 , बलौदाबाजार से 03 , महासमुंद से 03 , कोरिया से 02 , नारायणपुर से 02 , बीजापुर से 02 , बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल थे।
इस तरह रविवार को रात 11 बजे तक 576 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है।
