चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से इस राज्य में भारी तबाही की आशंका , अलर्ट मोड पर सरकार
नई दिल्ली , 15-06-2023 9:02:30 PM
नई दिल्ली 15 जून 2023 - गुजरात के कई जिलों में आज चक्रवात बिपरजॉय से भारी तबाही की आशंका है। एहतियात के तौर पर 75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा NDRF और SDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में गुजरात के द्वारका , जामनगर , पोरबंदर , मोरबी , राजकोट , जूनागढ़ , अमरेली , भावनगर , गिर सोमनाथ और कच्छ जिले मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीँ, कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटो के दौरान कई प्रदेशों में आकाशीय बिजली चमकने , तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल चल सकती हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बहुत गंभीर चक्रवात बिपरजोय आज 15 जून को 05.30 घंटे IST पर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर था। अक्षांश 22.5 डिग्री उत्तर और देशांतर 67.0 पूर्व के पास। जखाऊ बंदरगाह से 180 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, देव भूमि द्वारका से 210 किलोमीटर पश्चिम, नलिया से 210 पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 290 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम और कराची से 270 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण पश्चिम में था।

















