छत्तीसगढ़ - पूर्व केबिनेट मंत्री का निधन , ईलाज के दौरान निजी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
रायपुर , 14-06-2023 8:59:32 PM
रायपुर 14 जून 2023 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ राज परिवार के स्वर्गीय महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र और अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री रहे कुंवर भानू प्रताप सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
कुंवर भानू प्रताप सिंह का आज रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री बघेल ने कुंवर भानू प्रताप सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।



















