ED का छापा पड़ा तो बिजली मंत्री को आया हार्टअटैक , डॉक्टरों ने दी बायपास सर्जरी कराने की सलाह
नई दिल्ली , 14-06-2023 6:25:32 PM
नई दिल्ली 14 जून 2023 - तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को बुधवार को तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमार कार्रवाई का सामना करना पड़ा। ED के अधिकारियों को देखते ही बिजली मंत्री सेंथिल की तबीयत बिगड़ गई और ED अधिकारियों के सामने ही वे जोर-जो से रोने लगे। बुधवार तड़के छापेमारी पूरी करने के बाद बिजली मंत्री वी. सेंथिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर रवाना हुई लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया है। चेन्नई स्थित तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने जानकारी दी है राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी की आज कोरोनरी एंजियोग्राम हुई। जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि रात 2 बजे तक वे उस पर दबाव बनाते रहे और फिर उसे अस्पताल ले गए। अब वह ICU में भर्ती हैं। उसके यह कहने के बाद भी कि वह जांच में सहयोग करेगा, उन्होंने उसे प्रताड़ित क्यों किया? जिन लोगों ने इन अधिकारियों को भेजा, उनके गलत इरादे हम साफ देख सकते हैं। उन्होंने अमानवीय तरीके से काम किया। भाजपा की इस तरह की धमकी से डीएमके नहीं डरेगी।
समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि ED के अधिकारियों के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी रो पड़े। गौरतलब है कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में DMK नेता के वी. सेंथिल के करूर स्थित आवास और राज्य सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर ED के अधिकारियों ने दिनभर छापेमार कार्रवाई की। साथ ही करूर में उनके भाई और एक करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी कार्रवाई की है।


















