सट्टा खिलाते एक महिला सहित चार खाईवाल गिरफ्तार , नगद सहित सट्टा पट्टी जप्त ,,
धमतरी , 16-08-2020 10:42:21 PM
धमतरी 16 अगस्त 2020 - धमतरी के कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर अंकों के आधार पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए एक महिला सहित 04 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 4700 रुपए नगद, हजारों रुपए की लिखी सट्टा-पट्टी एवं 05 मोबाइल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश सिन्हा पिता रामसुंदर सिन्हा मकेश्वर वार्ड धमतरी , व्यास कामडे पिता दीनदयाल कामडे हटकेशर वार्ड धमतरी , मोहम्मद अली पिता स्वर्गीय महबूब अली अधारी नवागांव धमतरी तथा सुल्ताना बेगम पति फिरोज खान रामबाग धमतरी शामिल हैं। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


















