सक्ती जिले से बड़ी खबर , चक्काजाम के दौरान आपस मे भिड़े भाजपा और बसपा के कार्यकर्ता
सक्ती , 14-06-2023 1:32:18 AM
सक्ती 13 जून 2023 - इस वक्त की बड़ी खबर सक्ती जिले के मालखरौदा से आ रही है जँहा एक आयोजन के दौरान बसपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए कुछ देर के लिए स्थिति तनाव पूर्ण हो गई जिसे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर संभाला।
जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को मालखरौदा के मिशन चौक में राज्य सरकार के वादा खिलाफी और कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने संयुक्त रूप से चक्काजाम किया था इस दौरान दोनों प्रमुख पार्टी के नेता मंच से अपनी बात रख रहे थे इसी दौरान बसपा के एक नेता ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ " केंद्र सरकार मुर्दाबाद " का नारा लगा दिया जिससे नाराज हो कर भाजपा के नेता ने माईक को छीन कर स्थानीय बसपा विधायक के खिलाफ " मुर्दाबाद " का नारा लगा दिया जिसके बाद माहौल गर्मा गया।
अपनी अपनी गलती का अहसास होने पर नेताओ ने माफी मांग ली लेकिन कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए जिन्हें काफी मसक्कत के बाद शांत कराया गया।



















