छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार की टक्कर से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 13-06-2023 4:17:36 AM
धमतरी 12 जून 2023 - धमतरी जिले से हादसे की खबर आ रही है। यहाँ भीषण सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भखारा से रायपुर रोड में कार की ठोकर से बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र की मौत हुई है। पुलिस ने कार जब्त कर लिया है। हादसे के बाद कार ड्राइवर ने घायल को धमतरी जिला अस्पताल तक पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोसमर्रा निवासी यशस्वी साहू 25 वर्ष पिता रूपेश साहू रायपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। सोमवार सुबह अपनी बाइक से वह कॉलेज जाने के लिए निकला हुआ था। भखारा से आगे शराब दुकान के सामने रायपुर रोड में विपरीत दिशा से आ रही कार ने ठोकर मार दी। जिसमें यशस्वी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के ड्राइवर ने घायल को एम्बुलेंस से भखारा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया। वहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक, रूपेश साहू का एकलौता था।


















