पूरे छत्तीसगढ़ में आज सबसे ज्यादा गर्म रहा सक्ती , पहली बार सक्ती में पारा ने तोड़ा सालो का रिकॉर्ड
रायपुर , 13-06-2023 3:35:27 AM
रायपुर 12 जून 2023 - छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक के बजाय मौसम विभाग ने आधा दर्जन जिलों में लू की चेतावनी जारी की है. सोमवार को इस सीजन में पहली बार 46 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया. चार शहरों में 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. रायपुर , जगदलपुर और दुर्ग में दिन का तापमान सामान्य से 05 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा जबकि राजनांदगांव में 06 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
प्रदेश में 13 जून तक बस्तर में मानसून की इंट्री हो जाती है. इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश होती है. इससे तापमान में कमी आती है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि मानसून के दस्तक के बजाय लू ने दस्तक दी है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को जांजगीर-चांपा , रायगढ़ , मुंगेली , बलौदाबाजार और रायपुर के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी दी है और लोगों को सावधान रहने कहा है।
सोमवार को सक्ती (जांजगीर) में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. यह इस सीजन का अधिकतम तापमान है. इसके अलावा बलौदाबाजार में 45.7 डिग्री सेल्सियस, रायगढ़ में 45.6 डिग्री सेल्सियस और मुंगेली में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजधानी रायपुर में इस सीजन का रिकॉर्ड 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।


















