छत्तीसगढ़ - 05 दिनों से लापता युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
सरगुजा , 12-06-2023 9:34:39 PM
अम्बिकापुर 12 जून 2023 - सरगुजा जिले के ग्राम खैरबार स्थित पुल के नीचे एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि युवक 5 दिन से लापता था। लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ग्राम खैरबार पुलिया के नीचे लोगों ने एक युवक का शव देखा था। तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव की पहचान ग्राम रनपुर निवासी पवन रवि 27 वर्ष के रूप में की है। इसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई थी। पुलिस को बताया कि युवक लापता था। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। माना जा रहा है कि पहले उसे पीटा गया है। फिर, गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।


















