पिता ने तीन मासूमो को उफनती नदी में फेंक कर खुद लगाई छलांग , चारो की तलाश जारी ,,
रायगढ़ , 16-08-2020 5:17:42 PM
धरमजयगढ़ 16 अगस्त 2020 - रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से आ रही है।खबर है छाल में SECL में पदस्थ एक कर्मचारी ने उफनती हई नदी में अपने तीन बच्चों को फेंक दिया और बाद में खुद भी नदी में छलांग लगा दिया। उंक्त कर्मचारी का नाम कार्तिकेश्वर राठिया बताया जा रहा है जो छाल के जोबी का रहने वाला है घटना की सूचना मिलने पर पूलिस मौके पर पहुँच गयी है । गहतन एडू पूल की है।
नदी में डूबे परिवार को निकालने पूलिस और ग्रामीण मिलकर कवायद कर रहे है। अभी तक इनका कुछ पता नही चल पाया है न ही अभी तक यह स्पष्ट हो पाया है कि कार्तिकेश्वर ने ऐसा क्यों किया।
रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रायगढ़ के खरसिया थानांतर्गत एक व्यक्ति आज सुबह 5:00 बजे एडु पुल से अपने तीन बच्चों को लेकर नदी में कूद गया एक बच्चा 8 साल दूसरा 4 साल तीसरा 8 माह का था जो व्यक्ति पानी में कूदा वहां दिमागी हालत ठीक नहीं था ग्राम बर्रा से एडु सामाजिक कार्यक्रम में आया हुआ था । तलाश की जा रही । बताया जा रहा है कि उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था।
जानकारी के अनुसार बच्चे जिसमें तेज प्रकाश 07 साल, नर्मदा 03 साल व खीर सागर 05 साल है। पत्नी साथ में पीछे पीछे गई थी। बहरहाल पुलिस मौके पर है और पुलिस जांच के अलावा बच्चों के बचाने में जुटी है।


















