छत्तीसगढ़ - भरी दोपहरी में खेत में सजी थी जुए की महफ़िल , पुलिस ने छापा मार कर किया गिरफ्तार
धमतरी , 11-06-2023 12:01:54 AM
धमतरी 10 जून 2023 - धमतरी जिले के कुरूद में पुलिस ने सायबर सेल और मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवरी खार खेत में जुआ खेलते चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वहीं रायपुर , दुर्ग , राजिम ( नवापारा) , फिंगेश्वर से आकर जुएं के बड़े गोरखधंधे को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है।
दरअसल, कुरुद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जुआ खेलने और खिलवाने की शिकायतों और समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले में जुआ , सट्टा और अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम देवरी खार खेत में कुछ लोग 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपियों में दौलत राम साहू (उम्र 42 साल) , हरीशचंद्र साहू (उम्र 45 साल) , फिरता चंद्राकर (उम्र 52 साल)ब, तीनों सिधौरीकला के और बलराम चंद्राकर (उम्र 35 वर्ष) ग्राम छाती के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11,500 रूपये और दो गड्डी 52 ताश पत्ती जप्त किया।

















