ग्राम पंचायत भादा में क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे मजदूरों को बना दिया मनरेगा का मजदूर ,,
जांजगीर चाम्पा , 15-08-2020 7:27:45 PM
जांजगीर चाम्पा 15 अगस्त 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम पंचायत भादा में क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे मजदूरों को मनरेगा में मजदूर बनाने का मामला सामने आया है इस बात का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने आर टी आई में जानकारी निकाली ।
आर टी आई से मिली जानकारी में जिसमें सेवकराम , शुकवारा बाई , दिनेश्वरी 2 भादा में क्वारेंटाइन में रह रहे प्रवासी व अन्य मजदूरों के नाम शामिल हैं , ई मजदूरों को भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय जो बाहर से आने के बाद क्वारेंटाइन ने रोजगार गारंटी में मजदूर बताकर में थे । जिस समय मजदूर क्वारेंटाइन न उनके नाम से पैसा निकालने का में थे उसी समय उनको मनरेगा का मामला सामने आया है । वहीं पूर्व मजदूर भी बताकर उनके नाम से पैसा सरपंच के देवर व वर्तमान उपसरपंच आहरण किया है । इसी प्रकार 5 के नाम से भी मजदूरी निकालने की गांव से बाहर रहने वाले सनत , विष्णु ने शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत विक्रम , आरती , किरण , साधना के 5 सीईओ से की है ।
सीईओ ने 7 दिनों नाम भी मनरेगा के मजदूरों की लिस्ट में जांच कर प्रतिवेदन जनपद पंचायत में शामिल है । वर्तमान उप सरपंच के सीईओ से मांगा है । शिकायत के दिलीप यादव पर भी आरोप है कि - अनुसार नवागढ़ जनपद पंचायत के इससे पहले उनकी भाभी सरपंच थीं , भादा में कोरोना काल में मजदूरों के तब भी वहीं सरपंची चलाता था अब नाम पर भ्रष्टाचार की शिकायत की वह उपसरपंच है तथा उनका नाम भी है । दावा है कि उन्होंने आरटीआई मजदूरी करने वालों में शामिल है


















