सुहागरात में पत्नी ने पति का काटा प्रायवेट पार्ट , गंभीर हालत में किया गया हॉस्पिटल में भर्ती
बिहार , 09-06-2023 5:15:06 AM
पटना 08 जून 2023 - बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। नाराज युवती ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया गंभीर हालत में युवक को PMCH में भर्ती कराया गया है। बुधवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित होटल की यह घटना है। युवक CRFF का जवान है जो वर्तमान समय में सुकमा (छत्तीसगढ़) में तैनात है। पुलिस ने आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया है। युवती मूलत: दरभंगा की रहने वाली है, जो पिछले चार सालों से पटना में रहकर पढ़ाई करती है।
पुलिस को दिए बयान के अनुसार CRPF जवान और युवती का पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस बीच जवान के घरवालों ने 23 जून को शिवहर की रहने वाली एक लड़की उसकी शादी तय कर दी, जिसकी जानकारी के बाद प्रेमिका को लग गई। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर कहा कि पटना आ जाओ नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।
इसके बाद CRPF जवान 03 जून को सुकमा से पटना पहुंचा और एक होटल में रुक गया। युवती के अत्यधिक दबाव देने के कारण जवान ने 05 जून को पटना सिटी कोर्ट गए और शादी कर ली। शादी के बाद दोनों होटल पहुंचे, जहां युवती ने जवान को शिवहर की लड़की से शादी तोड़ने का दबाव देने लगी।
दोनों के बीच नोंकझोक हुई। इस बीच युवती ने जवान के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। गांधी मैदान के एसएचओ सुनील कुमार राजवंशी के मुताबिक हमले में घायल जवान का काफी खून बह रहा था और वह मदद के लिए चिल्लाता कमरे से बाहर भागा। होटल के कर्मचारी घायल अवस्था में उसे PMCHले गए। अब जवान की हालत खतरे से बाहर है। वहीं महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



















