15 साल की नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार , आरोपीयो में कई स्पा मालिक भी शामिल ,,
देश , 15-08-2020 6:49:55 PM


वडोदरा 15 अगस्त 2020 - गुजरात के वडाेदरा में 15 साल की नाबालिग काे सूरत लाकर स्पा में वेश्यावृत्ति कराने के मामले में उमरा पुलिस ने मुख्य आरोपी मुस्कान सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है , इसमें कई स्पा मालिक भी हैं। सूरत में वेश्यावृत्ति का कारोबार तेजी से फल फूल रहा था, जिसे तत्कालीन पुलिस कमिश्नन कुलदीप शर्मा ने बंद करवा दिया था। अब यह छिपे तौर पर पॉश इलाकों में चल रहा है। पुलिस बता रही है कि लड़की घर से भागकर सूरत आई थी और खुद ही मुस्कान से मिली।
सूत्रों की मानें तो नाबालिग दिल्ली गेट, बस डिपो के पास खड़ी थी, तभी एक कैंटीन वाले की नजर उस पर पड़ी। कैंटीन वाला उसे अपने साथ ले आया और मुस्कान को फोन करके बताया। कुछ देर बाद मुस्कान आई और नाबालिग को भटार अपने घर ले गई। दूसरे दिन मुस्कान ऑटो से नाबालिग को सचिन ले गई। वहां से हुसैन नामक एक व्यक्ति बाइक पर दोनों को अपने साथ एक फॉर्म हाउस में ले गया और नाबालिग से दुष्कर्म किया।
इसके बाद 500 रुपए देकर दोनों को वापस सचिन में लाकर छोड़ दिया। मुस्कान वहां से ऑटो में बैठकर नाबालिग के साथ वेसू के एक स्पा में गई। स्पा में भगत नामक एक व्यक्ति नाबालिग को पकड़कर कमरे में ले गया जहां कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया। बात यही खत्म नहीं होती है। मुस्कान नाबालिग को संगीता दीदी के स्पा और मार्वेल कॉरिडोर में प्रमोद के एम्बिज स्पा में लेकर गई, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद अलथाण चौराहे पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में सोनू के स्पा में भी ले गई, जहां दुष्कर्म किया गया। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
नाबालिग ने पुलिस को बताया: स्वामी कैलाश मुस्कान और स्पा मालिकों से वसूलता है पैसे
स्वामी कैलाश नामक व्यक्ति टीआरबी में नौकरी करता है और पुलिस के नाम पर मुस्कान और स्पा संचालकों से पैसे वसूलता है। नाबालिग ने बताया कि वह किसी बड़े साहब की गाड़ी लेकर आता था। मुस्कान का खास दोस्त है। कई बार मुस्कान से मिल चुका है। नाबालिग ने बताया कि एक बार कैलाश और मुस्कान में झगड़ा भी हुआ था। वह बीचबचाव कर रही थी, तभी कैलाश ने उसे तमाचा मार दिया था। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार स्वामी कैलाश सभी स्पा मालिकों से हप्ता वसूलता है।
आरोपी मुस्कान अपने पति से रहती है अलग
मुस्कान महुआ तहसील के अनावल गांव की मूल निवासी है। उसी शादी सूरत में हुई थी। उसका पति ऑटो चलता है और दो बच्चे हैं। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई थी। कुछ दिन बाद वह वापस आई और भटार के आजाद नगर में पति से अलग रहने लगी। दोनों बच्चे अपने ननिहाल अनावल में रहते हैं। मुस्कान की मां गांव में सिलाई का काम करती है।
कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पुलिस करेगी गिरफ्तार
उमरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र सालुंके ने बताया कि नाबालिग वडोदरा अपने घर से भागकर सूरत आई थी। अक्सर माता-पिता की डांट से बच्चे नाराज होकर घर से भाग जाते हैं और उनके साथ अनहोनी होती है। ऐसा ही कुछ इसके साथ भी हुआ। सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। काेरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। इंस्पेक्टर सालुंके ने बताया कि मुस्कान नाबालिग को स्पा में लेकर गई थी।