आज से फिर पटरी पर दौड़ेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस , हादसे में हुई थी 288 यात्रियों की मौत
नई दिल्ली , 07-06-2023 3:43:46 PM
नई दिल्ली 07 जून 2023 - हाल के वर्षों की सबसे भीषण रेल हादसे का शिकार कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दुर्घटना बीते 02 जून को तब हुई थी, जब शालीमार - चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। ओडिशा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ था। इसकी चपेट में आने से यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस की बोगियां भी पटरी से उतर गई थीं।
इस बीच, ओडिशा सरकार ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को संशोधित कर 288 कर दिया। मुख्य सचिव पी.के. जेना ने कहा की सोमवार तक 275 मौतों की पुष्टि की गई थी, और शवों के सत्यापन के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया है। जेना ने कहा कि अब तक कुल 288 में से 205 शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष 83 शवों को पहचान के लिए एम्स भुवनेश्वर और अन्य अस्पतालों में रखा गया है।
इससे पहले शुक्रवार को हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद अब बालेश्वर रूट पर मंगलवार को एक बार फिर 74 ट्रेनें बुधवार तक के लिए रद्द कर दी गई। इससे पहले कुछ ट्रेनें सुबह में गुजरी थी, मगर उनकी गति 20 रखी गई थी।
बालेश्वर रेलवे के अनुसार ट्रैक की मरम्मत को केंद्र में रखकर ट्रेनें रद्द की गई हैं। इससे पहले सोमवार को 11 ट्रेनें रद की गईं थीं तथा दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था। वहीं, मंगलवार को योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478) झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर होकर डायवर्ट रूट पर चली।

















