छत्तीसगढ़ - ट्रक और बस में जबरजस्त टक्कर , हादसे में एक महिला की मौत और कई घायल
रायपुर , 06-06-2023 7:57:24 PM
रायपुर 06 जून 2023 - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में कमी होती दिखाई नहीं दे रही है। लगातार दिल दहलाने वाले सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। वहीँ एक और खबर सामने आ रही है जहां एक यात्री बस की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई।
घटना आज सुबह 4 बजे धरसीवा में हुई है। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह एक बस बिलासपुर से होकर रायपुर आ रही थी, तभी सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था जिससे गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। गाडी की स्पीड काफी तेज थी जिससे ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और उसने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।
फिलहाल घायलों को धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है वहीं इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए।


















