बालासोर रेल हादसा में चौकाने वाला खुलासा , एक्सीडेंट हुआ नही बल्कि साजिश के तहत कराया गया ???
नई दिल्ली , 06-06-2023 7:18:04 PM
नई दिल्ली 06 जून 2023 - ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच जारी है। CBI के साथ ही रेलवे भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है। इस बीच, ओडिशा में खुर्दा के DRM ने विस्फोटक खुलासा किया है।
DRM रिंकेश राय का कहना है कि यदि कोई फिजिकल टैपरिंग मतलब शारीरिक रूप से छेड़छाड़ नहीं करेगा, तो सिग्नल गड़बड़ नहीं हो सकती है। यह तकनीकी रूप से संभव ही नहीं है। उनका स्पष्ट कहना है कि रेलवे में सिग्नल के साथ फिजिकल टैंपरिंग की गई थी, तभी दो ट्रेनें एक पटरी पर आई और भीषण दुर्घटना हुई।
खुर्दा DRM ने कहा कि मुख्य लाइन पर ग्रीन सिग्नल था। प्री-कंडीशन ठीक होती है, तभी ग्रीन सिग्नल मिलता है। अगर कुछ गड़बड़ी होगी तो कभी भी ग्रीन सिग्नल नहीं मिलेगा, लाल बत्ती जलेगी। डाटा लॉक से स्पष्ट हो चुका है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस जिस मुख्य लाइन पर जाने वाली थी, उस पर ग्रीन सिग्नल था।
यही कारण है कि सिग्नल के साथ छेड़छाड़ की आशंका पैदा हो रही है। छेड़छाड़ के बिना यह संभव ही नहीं है कि दो गाड़ियां एक पटरी पर आ जाए अब रेलवे के अधिकारी अपनी जांच में खुर्दा DRM के बयान को भी शामिल कर रहे हैं और इस दिशा में जांच की जा रही है।
CBI ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को CBI की दस सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। वहीं रेलवे भी एक्शन मोड में है। दिल्ली में रेलवे बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि देशभर के स्टेशनों पर सिग्नलिंग की जांच की जाएगी।


















