छत्तीसगढ़ - एक दिन के कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का निधन , CM बघेल ने जताया शोक
गरियाबंद , 06-06-2023 6:06:02 PM
गरियाबंद 06 जून 2023 - एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का अकास्मिक निधन हो गया है. छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित थे. देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और शैलेंद्र का निधन हो गया. जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर शैलेंद्र का सपना पूरा किया था.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सुबह दुखद सूचना मिली. शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे. गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे. हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी. भगवान उसका ख्याल रखें. घर वालों को हिम्मत मिले. ओम् शांति:

















