सक्ती से बड़ी खबर , किराना ब्यापारी से 24 लाख की लूट , अज्ञात नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम
सक्ती , 06-06-2023 4:25:17 PM
सक्ती 06 जून 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा थोक किराना ब्यापारी से लाखों रुपयों की लूट हुई है तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है घटना 05 जून देर रात की बताई जा रही है वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राज स्टोर के संचालक भारत अठवानी ( बेबु ) रोज की तरह वसूली कर सक्ती वापस लौट रहे थे वे आडिल गाँव के पास पँहुचे ही थे कि अज्ञात नकाबपोशो ने हमला कर लगभग 24 लाख रुपए लूट लिए।
राज स्टोर्स का संचालक भारत आठवानी ने बताया कि 05 जून को सक्ती से अपनी बाईक पर तगादा वसूली के लिए निकले थे और मालखरौदा से पैसे की वसूली कर वापस लौट रहे थे तभी यह घटना हुई है पीड़ित ब्यापारी ने बताया की उसने अपने आप को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बदमाशों की संख्या अधिक होने पर वे कामयाब नही हो पाए।



















