प्रदेश में हुआ कोरोना ब्लास्ट , राजधानी बना हॉट स्पॉट , देखे ताजा मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 14-08-2020 4:11:10 AM
रायपुर 13 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ़ में आज 408 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में 151,राजनांदगांव 50, दुर्ग 41,रायगढ़ 29, सुकमा 23,बलौदाबाजार 18,बस्तर-नारायणपुर 15-15,बिलासपुर-सरगुजा 12-12, कोरिया 6,महामसुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर 5-5, सूरजपुर-दंतेवाड़ा 4-4,जशपुर 2, कबीरधाम,धमतरी,कोरबा,जांजगीर-चांपा,बलरामपुर और बीजापुर से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 150 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है।


















