सक्ती का लिटिल फ्लॉवर स्कूल प्रबंधन शिक्षकों के जरिये पालको को कर रहा है इमोशनल ब्लैकमेलिंग ,,
जांजगीर चाम्पा , 14-08-2020 12:30:15 AM
सक्ती 13 अगस्त 2020 - कोरोना काल मे सब परेशान है , कौन छोटा और कौन बडा सभी की गाड़ियां इन चार महीनों में बे पटरी हो गई है , मानव प्रवृत्ति के अनुसार सभी अपनी अपनी दिनचर्या को वापस लाने के लिए प्रयास रत है , कोरोना काल मे जिस किसी का जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होने में सालों लग सकते है लेकिन स्कूल प्रबंधन अपने नुकसान को महज दो चार दिनों के अंतराल में पूरा करने के लिए प्रयासरत है ,, नुकसान की भरपाई करने के लिए स्कूल प्रबंधन पालको को अब इमोशनल ब्लेक मेलिंग करने के लिए पालको के साथ मीटिंग कर रहे है ।
इमोशनल ब्लेक मेलिंग का नया और अनोखा मामला सक्ती के नाका चौक के पास संचालित लिटिल फ्लॉवर स्कूल से निकल कर सामने आया है ।
cg web news .in और News 24/7 को प्राप्त एक वीडियो के मुताबिक 11 अगस्त को स्कूल प्रबंधन ने पालको के साथ एक बैठक आयोजित की थी जिसमे स्कूल के शिक्षक पालको से यह कहते नजर आ रहे है की स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के भी परिवार है और उन्हें सेलरी तभी दी जा सकती है जब पालक अपने बच्चो का स्कूल फीस जमा करे।
अब यह जांच का विषय है की लिटिल फ्लॉवर स्कूल के शिक्षक सच मे अपनी पीड़ा ब्यक्त करते हुए पालको से फीस जमा करने के लिए निवेदन कर रहे है या फिर वे कठपुतली की तरह स्कूल प्रबंधन के इशारों पर पालको को इमोशनल ब्लैकमेल कर उनकी तिजोरी भरने में उनकी मदद कर रहे है ।


















