छत्तीसगढ़ - पटवारी प्रेमकांत पाण्डे गिरफ्तार , कई अहम दस्तावेज बरामद , जाने क्या है मामला
जगदलपुर , 31-05-2023 3:04:12 AM
जगदलपुर 30 मई 2023 - दो साल से दस्तावेज लेकर फरार होने वाले बर्खास्त पटवारी पर पुलिस ने सोमवार को FIR दर्ज की और तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया मामले में पुलिस ने पटवारी के पास से राजस्व संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
CSP विकास कुमार ने बताया कि तत्कालीन तहसीलदार पुष्पराज पात्रा ने थाने में एक शिकायत दी थी। इस शिकायत में उन्होंने लिखा था कि पटवारी प्रेमकांत पांडे राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेज को लेकर गायब है। तहसील कार्यालय जगदलपुर से पटवारी प्रेमकांत पाण्डे को निलंबन पश्चात् शासकीय दस्तावेज धरमपुरा पटवारी हल्का नं.30 का राजस्व अभिलेख नक्शा खसरा तथा बी-1 आदि दस्तावेज को नव पदस्थ पटवारी को चार्ज दिलाने के लिए कई बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं मिला और आज पर्यंत तक चार्ज नहीं दिया है।
इसके बाद पटवारी के खिलाफ धारा 409 IPC के तहत की गई और उसे गिरफ्तार किया है। पटवारी से राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पटवारी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



















