छत्तीसगढ़ - प्यार के खातिर शोले फ़िल्म का वीरू बना आशिक , चढ़ गया पानी की टंकी में और फिर ,,,
सरगुजा , 30-05-2023 5:41:00 PM
अंबिकापुर 30 मई 2023 - शोले फिल्म में जिस तरह वीरू प्यार की खातिर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सामने आया है। यहां पर एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की, घंटो तक युवक का हाईविल्टेज ड्रामा चलता रहा।
बता दें सिरफिरा युवक ग्राम पहाड़ चिरगा के पानी टंकी में चढ़ा था और वो खुद ग्राम गोविन्दपुर का रहने वाला है। हालांकि जब पुलिस ने उस समझाया तब जाकर वो पानी की टंकी से उतर गया। युवक के हाईविल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र के पहाड़ चिरगा का है।


















