छत्तीसगढ़ - सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई बस , हादसे में 01 यात्री की मौत और दर्जनों घायल
बेमेतरा , 28-05-2023 6:27:08 PM
बेमेतरा 28 मई 2023 - नेशनल हाईवे पर फिर से एक बड़ा हादसा हुआ है। खबर है कि जशपुर से रायपुर जा रही यात्री बस एक खड़ी ट्रेलर में जा घुसी इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए।कुछ महिला यात्री भी घायलों में शामिल हैं जिनकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना नांदघाट के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही नांदघाट पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है।


















