छत्तीसगढ़ - 132 KV लाइन में आई खराबी , आज दिन भर बिजली कर सकती है आंखमिचौली
जगदलपुर , 27-05-2023 6:21:45 PM
जगदलपुर 27 मई 2023 - बस्तर जिले में जगदलपुर , लोहंडीगुडा , दरभा समेत अन्य इलाकों में आज शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 132 KV लाइन में कुछ तकनीकी फाल्ट आ गया है, जिसकी मरम्मत की जाएगी। इसलिए आज दिनभर कई इलाकों में लाइन बंद कर दिया जाएगा।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में विद्युत बाधित होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। साथ ही 132 KV सब स्टेशन में लगातार तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग ने 132 KV सब स्टेशन में मरम्मत का निर्णय लिया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में 11 KV और 33 KV लाइन का भी मरम्मत किया जाएगा।
दरअसल, विद्युत विभाग ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को शहर में अनाउंसमेंट कर आज बिजली गुल रहने की जानकारी दी थी। ताकि शहर के लोग परेशान न होएं। विद्युत विभाग के अफसरों का कहना है कि, यदि 132 KV लाइन में आ रही समस्या का समाधान अभी नहीं किया गया तो आने वाले समय में समस्या बढ़ जाएगी। जिससे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी।


















