बच्चो के कोच के साथ माँ करती रही अय्यासी , और बच्चे बेचारे पहुँच गए ,,
रायगढ़ , 11-08-2020 9:57:10 PM
रायगढ़ 11 अगस्त 2020 - रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक मामला रायगढ़ शहर के बैकुंठपुर में सामने आया है।
जँहा मां के खिलाफ 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटे ने कोतवाली में शिकायत की है ।
बच्चो ने पुलिस को बताया की उनके पापा नौकरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं और उनकी माँ का कोच के साथ अफेयर चल रहा है इसी वजह से उनकी माँ उन्हें भूखे-प्यासे घंटों कमरे में बंद कर कोच से बातें करती रहती है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सामने बच्चों का बयान करने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बच्चों को भूखा प्यासा कमरे में बंद करने और महीनों तक लगातार प्रताड़ित किए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद बाल कल्याण समिति ने भी बच्चों के पिता से संपर्क कर कोतवाली पुलिस को बाल संरक्षण के तहत कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है।
कोतवाली प्रभारी एस एन सिंह ने बताया कि मामले की जा रही हैं, जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उसके आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी और जो भी साजिश में शामिल रहे होगें उन पर कार्रवाई होगी।
महिला ने अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी ऊंचाइयों तक पहुंचने का सपना देखा था यही वजह है की बच्चों को बैडमिंटन सिखाने के लिए एक कोच लगाया , कुछ दिन तक सब ठीक चला फिर बच्चों का भविष्य भूलकर महिला अपने सपने संजोने लगी , ऐसी हरकतों का बच्चो पर क्या असर पड़ेगा .इन सारी बातों को दरकिनार कर महिला कोच से दिल लगा बैठी।
कोच से मिलने और घंटों बातें करने वह बेटी-बेटे को घंटों कमरे में बंद कर देती। खाना या पानी मांगने पर बच्चों को चाकू मारने या छत से फेंककर जान लेने की धमकी देती। बच्चों ने पिता से सारी बातें बताने की बात कही तो बालकनी से लटका देती थी अंत मे थक हारकर बच्चों ने पुलिस से मदद मांगी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता पूंजीपथरा के एक प्लांट में काम करते है। बच्चों की शिकायत पर महिला के खिलाफ धारा 506, 342 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।
सोर्स - दैनिक भास्कर रायगढ़


















