शक बनी दोहरे हत्या काण्ड की वजह , शक दूर करने आये पड़ोसी की पड़ोसी ने की हत्या , पढ़े हत्या की वजह ,,
दुर्ग , 11-08-2020 6:16:24 PM


भिलाई 11 अगस्त 2020 - मुखबिरी के शक में पति-पत्नी और उनका बेटा अपने पड़ोसी के घर गए, जहां विवाद होने पर पड़ोसी युवक ने तीनों पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे दम्पत्ति की मौत हो गई, और बेटा गंभीर रूप से घायल है, घटना भिलाई के खुर्सीपार इलाके की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक खुर्सीपार क्षेत्र के केएलसी लाइन केनाल रोड निवासी राजेश अवस्थी (45), उसकी पत्नी माधवी अवस्थी (38) और बेटे सत्यनारायण अवस्थी (12) को अपने पड़ोसी आकाश शर्मा उर्फ गोलू से बातचीत करने गए थे। दरअसल लॉकडाउन के दौरान माधवी अवस्थी को अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। अवस्थी परिवार को शक था, कि आकाश मुखबिरी पर ही पुलिस ने माधवी को गिरफ्तार किया था। इसी बात को लेकर राजेश, माधवी और सत्यनारायण सोमवार को आकाश के घर पर गए थे। वहां पर तीनों ने विवाद किया और उससे मारपीट की। इस पर आकाश ने अपने घर से तलवार निकाला, और तीनों पर हमला कर दिया, घटना में राजेश के सिर पर, माधवी के कमर व पेट और सत्यनारायण के पसली में गंभीर चोट लगी है। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे, और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां राजेश और उसकी पत्नी माधवी की मौत हो गई। वहीं बेटे सत्यनारायण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आरोपी आकाश शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।