सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर अब लगेगा कम से कम 1000 रुपए का जुर्माना - मुख्यमंत्री ,,
देश , 11-08-2020 1:55:13 PM


गुजरात 11 अगस्त 2020 - गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 72,300 के पार चले गए हैं। एक हजार से ज्यादा मामले सोमवार में ही सामने आए हैं। अब राज्य सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम विजय रुपाणी ने सोमवार को ऐलान किया कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने मास्क नहीं पहनने पर कम से कम 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था।
इतना ही नहीं बार बार गलती करने वालों पर यह जुर्माने की राशि बढ़ाने की भी बात कही थी। सूरत में जहां हर दिन 240 केस सामने आ रहे हैं, वहीं राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामलों में गिरावट आयी है।
वहीं उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में कोरोना के मामले बढ़कर 623 हो गए हैं। इनमें से 300 एक्टिव केस हैं। वहीं 323 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि राज्य में अभी तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
सोर्स - जनसत्ता