बहन के घर घूमने आया युवक हुआ हादसे का शिकार , बस की चपेट में आ कर हुई मौत ,,
बिलासपुर , 11-08-2020 12:09:14 PM
बिलासपुर 11 अगस्त 2020 - बहन के घर घूमने आया युवक हादसे का शिकार हो गया, और बस की चपेट में आकर उसकी मौत गई, घटना रतनपुर की है, पुलिस आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
पेंड्रा में रहने वाला 35 वर्षीय अजय अपनी बहन के घर घूमने के पेंडरवा आया था, जो स्वास्थ्य केंद्र में बतौर नर्स कार्यरत है। सोमवार को वह पेंडरवा में ही रहने वाले करीब 18 वर्षीय किरण यादव के पीछे एक्टिवा में बैठकर कहीं जा रहा था। दोनों रतनपुर नया बस स्टैंड एटीएम के पास पहुंचे ही थे, कि किरण यादव एक्टिवा पर नियंत्रण खो बैठा, इसी वक्त सामने की ओर से आ रही राजधानी बस के आगे एक्टिवा गिर गई, और किरण यादव छिटककर दूर जा गिरा। जिस कारण बस का पहिया पीछे बैठे अजय को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही किरण यादव जख्मी हो गया। मृतक और घायल को किसी तरह रतनपुर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल किरण यादव का इलाज चल रहा है।
इधर घटना को अंजाम देने वाली राजधानी बस बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 लोग सवार थे, दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस को लेकर भागने लगा, जिसे किसी तरह लोगों ने पीछा कर गांधीनगर के पास पकड़ा। पुलिस बस को लेकर थाने पहुंची, और बस चालक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।


















