छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कराया एक बैंक को बंद , चार कर्मचारी भी हुए होम कोरेन्टीन ,,
कोरबा , 2020-08-10 21:21:23
कोरबा 10 अगस्त 2020 - प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है ।
कोरबा में सोमवर को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है , कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद बैंक को सील कर दिया है।
वहीं बैंक में काम करने वाले 04 अन्य स्टॉफ को होम क्वारंटाइन किया गया है। बता दें कि कोरबा जिले में अब तक 438 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 389 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बचे 49 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। बता दें कि रविवार को जिला पंचायत के सी ई ओ IAS कुंदन कुमार की भी रिपोर्ट पाजेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।