सक्ती के JLND कॉलेज की परीक्षा के लिए गाईड लाईन जारी , देखे आदेश की कॉपी ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-08-2020 10:44:26 PM
सक्ती 10 अगस्त 2020 -जवाहर लाल नेहरू उपाधि महाविद्यालय सक्ति के अंतिम वर्ष के नियमित एंव सभी वर्ष के स्वाध्यायी छात्र छात्राओं की आनलाइन परीक्षा लेने के बारे मे विचार किया जा रहा है, जिसके लिए नीचे दिये गये निम्नलिखित जानकारियां भर कर दिये गये वाट्सएप नंबर पर भेज सकते है,उक्ताशय की जानकारी देते हुए महाविधालय प्रबंधन ने बताया है कि नियमित (रेगुलर) छात्र छात्राये जिन्होने पहले ईमेल आईडी/वाट्सएप नंबर आदि भेज दिया था, उन्हे दुबारा भेजने की जरूरत नहीं है, स्वाध्यायी (प्राईवेट) के प्रथम/द्वितीय/तृतीय तीनो वर्ष के छात्रों को यह जानकारी आवश्यक रुप से भेजनी है , तथा इस जानकारी में परीक्षार्थी का
नाम,रोल नंबर,
कक्षा,स्वयं का वाट्सएप नं,
स्वयं का ईमेल आईडी की समस्त जानकारीयो को संपर्क सूत्र 9977652639 एंव 9329342626 दोनो मे से किसी एक वाट्सएप नं पर भेज सकते है, जानकारी भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020 है, जो पहले अपनी जानकारी नहीं भेज पाये थे वो अभी भेज सकते है,


















