10 वीं में जशपुर के राहुल यादव 98.83% और 12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले 98.20% अंकों के साथ टॉप पर
रायपुर , 10-05-2023 6:13:58 PM


रायपुर 10 मई 2023 - माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिया है. 10 वीं कक्षा में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है. वहीँ 12वीं कक्षा में रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20% अंकों के साथ टॉप किया है।
स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दिया है। प्रदेश भर में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में 3 लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।