छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर आरक्षक की मौत , पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी
बिलासपुर , 01-05-2023 4:36:09 PM


बिलासपुर 01 मई 2023 - बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार आरक्षक की मौत हो गई है. साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप चौक ब्रिज में अज्ञात वाहन ने आरक्षक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही आरक्षक ने दम तोड़ दिया. आरक्षक सिविल लाइन थाने में पदस्थ था. सिविल लाइन पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।