बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ छत्तीसगढ़ के थाने में शिकायत दर्ज
रायपुर , 28-04-2023 3:53:20 AM


रायपुर 27 अप्रैल 2023 - बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभिषेक कसार ने कोतवाली थाना रायपुर में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.अभिषेक कसार ने शिकायत में कहा है कि कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने हैहयवंश के आराध्य कुलदेव भगवान सहस्रबाहु महाराज का अपमान किया है।
शिकायत में कहा गया है कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने आराध्य कुलदेव भगवान सहस्रबाहु का अपमान करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रचारित कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इससे कसार ताम्रकार समाज और मेरी भावनाएं आहत हुई है।
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हैहयवंश के आराध्य कुलदेव भगवान सहस्रबाहु महाराज पर की गई अनर्गल टिपण्णी के विरोध में अभिषेक कसार ने कोतवाली थाना रायपुर में लिखित शिकायत दर्ज कर और कार्यवाही की मांग की।