बिरनपुर कांड - भुनेश्वर साहू हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने बिरनपुर से ही दबोचा
बेमेतरा , 28-04-2023 1:46:17 AM


बेमेतरा 27 अप्रैल 2023 - बेमेतरा के बिरनपुर में हुए हिसंक झड़प में भुनेश्वर साहू के हत्या मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कल्लू उर्फ राशिद खान को बिरनपुर से ही गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बिरनपुर में 8 अप्रैल को हुई हिंसा मामले में आरोपी कल्लू उर्फ राशिद खान भी शामिल था।
आपको बता दें कि 8 अप्रैल को बेमेतरा के बिरनपुर में दो समुदाय के बीच हिसां हुई थी। जिसमें एक भुवनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हत्या के बाद गांव में आगजनी की घटना भी हुई। जिसमें सिलेंडर विस्फोट भी हुआ। गांव में हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी और लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।