छत्तीसगढ़ में पत्नी की चरित्र शंका को लेकर पति ने उठाया ऐसा कदम की पत्नी की जगह चली गई उसी की जान ,,
धमतरी , 2020-08-08 13:16:20
धमतरी 08 अगस्त 2020 - पत्नी से विवाद के बाद पहले तो पति ने घर की बाइक , टीवी सहित सभी सामानों को आग के हवाले किया फिर शराब में कीटनाशक मिला कर पी लिया , जानकारी के बाद पडोसियो ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम नवागांव से यह मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण दाऊलाल साहू 60 वर्ष, अपनी पत्नी घुरवा बाई 55 वर्ष पर चरित्र शंका करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
विवाद बढ़ा तो गुस्साये पति ने पत्नी से मारपीट करने के साथ की घर की टीवी,बाइक,फर्नीचर व अन्य सामानों में मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दिया।
पति के गुस्से को देख कर पत्नी घुरूवा बाई डर कर अपने रिश्तेदार के घर चली गई। फिर पति ने शराब के साथ कीटनाशक दवा पी लिया। पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई। इधर इस संबंध में बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने बताया कि शंका को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ था,जिसके चलते पति ने घर के सामानों को आग के हवाले कर दिया था और जहर भी पी लिया था,जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले में आगे आवश्यक कार्यवाही कर रही है।